IND VS ZIM: जिम्बाब्वे में ये 3 खिलाड़ी कर सकते है कमाल, टीम हुई जिम्बाब्वे रवाना

KL राहुल , दीपक हूडा और आवेश खान एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है जिसमे KL राहुल अभी अभी चोट से उभरे है, सभी को उनसे उम्मीद होगा की एक अच्छे कप्तान के साथ साथ पारी की एक अच्छी शुरुआत दे सक, उनके खेल और कला को हम सब जानते है कई बार अपने टैलेंट से गेम को नया रुख दिया है उम्मीद होगा की चोट के वजह से बहार रहने के बाद धमाकेदार वापसी करेंगे.

photo credit : twitter

एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 एकदिवसीय खेलने के लिए कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ जिम्बाब्वे रवाना हो चुकी है, टीम को KL राहुल लीड करने वाले जो अभी अभी चोट से उभरे है इससे से पहले शिखर धवन को जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था, जिसको अचानक बदल कर KL राहुल को दे दिया गया.  यह भी पढ़ें: विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, इस साल भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर

"इस सीरीज में सबकी नजरे दीपक हूडा, KL राहुल और आवेश खान पर होगीसभी चाहेंगे कि जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा  खेलकर एशिया कप के टॉप 11 में अपना जगह पकी कर सके."

KL राहुल , दीपक हूडा और आवेश खान एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है जिसमे KL राहुल अभी अभी चोट से उभरे है, सभी को उनसे उम्मीद होगा की एक अच्छे कप्तान के साथ साथ पारी की एक अच्छी शुरुआत दे सक, उनके खेल और कला को हम सब जानते है कई बार अपने टैलेंट से गेम को नया रुख दिया है उम्मीद होगा की चोट के वजह से बहार रहने के बाद धमाकेदार वापसी करेंगे.

ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा काफी चर्चित खिलाड़ी है , जब से हुड्डा टीम में आए हैं, कमाल पर कमाल किये जा रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने शतक जड़कर अपने हुनर का परिचय भी दे दिया था  यह दिग्गज खिलाड़ी इस समय अच्छे फॉर्म में है और हर बार कप्तान के विश्वास पर खड़ा भी उतर रहा है फिर चाहे वो गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाज, हर जगह यह खिलाड़ी फिट बैठता नजर आ रहा है गेंद या बल्ले या दोनों से गेम पलटने की ताकत रखते है और हार्दिक पंड्या के अनुपस्तिति में इनके कंधे पर बड़ी ज़िम्मेदारी भी होगी.

आवेश खान एक उम्मदा खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में अपने खेल से कोरोड़ो का दिल जीता था लेकिन भारतीय टीम के लिए कुछ खास कर नहीं पाए है उनमे एक नियमितता नहीं दिख रही है साथी खिलाड़ी के साथ साथ कप्तान को भी उनसे कभी उम्मीद है और वे खुद चाहेंगे कि एशिया कप से पहले फॉर्म को नियमित बना कर टॉप 11 में अपनी जगह पकी कर सके, पिछले कुछ सीरीज में उनका इकॉनमी रेट चिंता का विषय रहा उससे उभर कर, गेम चेंजेर बनना चाहेंगे.

इन तीनो के अलावा टीम में इशान किशन , ऋतुराज गायकवाड, प्रसिद्ध कृष्णा , वाशिंगटन सुन्दर, शिखर धवन, सुभमन गिल ,राहुल त्रिपाठी , शार्दुल ठाकुर ,अक्षर पटेल ,संजू सैमसन ,कुलदीप यादव , दीपक चाहर है सब अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे और सीरीज जीत कर लौटना चाहेंगे .

Share Now

संबंधित खबरें

\