जब टेनिस कोर्ट पर खुलेआम हुआ था प्यार का इजहार, देखें VIDEO
इस खिलाड़ी को मैच के बीच में मिला था लव प्रपोजल (Photo Credits : Instagram)

क्या आपने कभी सोचा था कि जिस खेल को इतनी गंभीरता से खेला जाता है, उसी खेल के कोर्ट पर मैच के बीच में ही कोई व्यक्ति किसी के लिए अपने प्यार का इजहार कर सकता है ? वैसे यह बात तो कभी टेनिस की मशहूर खिलाड़ी मारिया शारापोवा के दिमाग में भी नहीं आई होगी.

टेनिस एक ऐसा खेल है जिसके दुनियाभर में करोड़ो दीवाने हैं. इस खेल से जुड़े वैसे तो कई किस्से हैं पर एक वाक्या ऐसा है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. हम टर्की के इस्तांबुल शहर में खेले गए एक चैरिटी मैच की बात कर रहे हैं. इस मैच में मारिया शारापोवा टर्की की एक खिलाड़ी के विरुद्ध खेल रही थी. मैच के बीच में जहां सभी दर्शक दोनों खिलाड़ियों के लिए चीयर कर रहे थे, उसी क्राउड के बीच बैठे एक शख्स ने चिल्लाकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर मारिया दंग रह गई.

आपको भी यह जानने की उत्सुकता हो रही होगी कि आखिरकार उस शख्स ने ऐसा क्या कहा था. दरअसल उसने मारिया को शादी के लिए प्रपोज करते हुए सबके सामने पूछा "मारिया, विल यू मैरी मी ? ".यह सुनकर वहां बैठे सभी लोगों की हंसी छूट गई. वैसे मारिया शारापोवा ने भी इसका उत्तर अपने ही अंदाज में देते हुए कहा " मे बी. "मारिया के इस जवाब को सुनकर लोग और जोर से हंसने लगे.

बाद में मारिया ने इस मैच को बड़ी आसानी से 7-6 ,6-0 से जीत लिया था.