साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में हार झेलने के बाद अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि वह मरते दम तक समानता के लिए लड़ती रहेंगी. सेरेना को फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
'ईएसपीएन' के अनुसार, महान महिला खिलाड़ी बिली जीन किंग ने कहा था कि सेरेना को अपने खेल पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. फाइनल मुकाबले के बाद संवाददाताओं ने 24 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता से पूर्व खिलाड़ी के बयान पर सवाल पूछा.
सेरेना ने कहा, "जिस दिन मैंने समानता के लिए लड़ना छोड़ दिया, उस दिन आप मुझे मेरी कब्र में पाएंगे."बिली जीन किंग ने हालांकि, सेरेना के बयान के बाद ट्वीट करके अपने विचार स्पष्ट किए और कहा कि वह किसी को भी समानता के लिए लड़ने से नहीं रोकेंगी.