Barbora Krejcikova win French Open 2021: बारबरा क्रेजिकोवा ने रचा इतिहास, सिंगल्स के बाद डबल्स का भी खिताब जीता
चेक गणराज्य की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बारबोरा क्रेसीकोवा ने रोलां गैरों में जारी फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीतने के अगले ही दिन युगल खिताब भी रविवार को अपने नाम कर लिया. 25 साल की क्रेसीकोवा ने रविवार को हमवतन कैटरिना सिनियाकोवा के साथ मिलकर महिला युगल का खिताब जीत लिया.
पेरिस, 13 जून: चेक गणराज्य (Czech Republic) की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बारबोरा क्रेसीकोवा (Barbora Krejcikova) ने रोलां गैरों में जारी फ्रेंच ओपन (French Open) का महिला एकल खिताब जीतने के अगले ही दिन युगल खिताब भी रविवार को अपने नाम कर लिया. 25 साल की क्रेसीकोवा ने रविवार को हमवतन कैटरिना सिनियाकोवा (Katerina Siniakova) के साथ मिलकर महिला युगल का खिताब जीत लिया. दूसरी सीड चेक गणराज्य की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के फाइनल में पोलैंड की इगा स्विएतेक (Iga Swiatek) और अमेरिका की बैथनी मैटेक सेंडस (Bethanie Mattek Sands) की जोड़ी को 6-4 6-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
चेक गणराज्य की जोड़ी का एक साथ यह तीसरा खिताब है जबकि क्रेसीकोवा का अब तक का सातवां खिताब है. क्रेसीकोवा मौजूदा दौर में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक सीजन में एकल, युगल और मिश्रित वर्ग में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. उनसे पहले फ्रांस की मैरी पियसे ने 2000 में एक सीजन में दो खिताब जीते थे.
क्रेसीकोवा इतिहास में मात्र सातवीं ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने रोलां गैरों में एकल और युगल खिताब जीते हैं.