जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में टेनिस के वूमेन सिंगल्स में भारत की अंकिता रैना ने ब्रॉन्ज मैडल जीती. सेमीफाइनल में भारत अंकिता रैना चीन की शुआई जैंग से हार गई. इस हार के साथ रैना का वूमेन सिंगल्स का सफ़र खत्म हुआ और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. अंकिता रैना को चीन की शुहाई झेंग ने उन्हें 6-4, 7-6 (8-6) से हराया. अंकिता रैना ने दूसरे सेट में टाइब्रेकर के बाद तीन मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन वे मैच नहीं बचा सकीं.
बता दें कि अंकिता ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की यूडीस वोंग चोंग को मात दी थी. पिछली बार 2014-इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में महिला एकल के अंतिम-16 दौर के बाद बाहर होने वाली अंकिता ने इस बार सेमीफाइनल में कदम रखा था.
#AsianGames2018 : Indian tennis player Ankita Raina wins bronze in Women's Singles semi final. India has won 4 gold, 3 silver and 9 bronze medals. pic.twitter.com/VLSi0mgRzD
— ANI (@ANI) August 23, 2018
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंकिता ने हांगकांग की यूडीस वोंग चोंग को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी थी. यह गेम एक घंटे और 21 मिनट तक चला था. पहले सेट की शुरुआत में अंकिता को हांगकांग की खिलाड़ी के खिलाफ 1-4 से पिछड़ते देखा जा रहा था लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए इसे 6-4 से अपने नाम किया.