Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा के खिलाफ तेलुगू टाइटंस की गलती पड़ी महंगी, मैच हुआ ड्रा

प्रो कबड्डी लीग के 21वें मुकाबले में आज तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेले गए मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को 1 अंक से हारा दिया था, लेकिन उनकी एक गलती उनके उपर भारी पड़ गई और नतीजा ये रहा कि यूपी योद्धा को फायदा को फायदा मिला और मैच ड्रा हो गया.

तेलुगू टाइटंस (Photo Credits: IANS)

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग के 21वें  मुकाबले में आज तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच खेले गए मुंबई (Mumbai) के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम (Sardar Vallabhbhai Patel Indoor Stadium) में तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को 1 अंक से हारा दिया था, लेकिन उनकी एक गलती उनके उपर भारी पड़ गई और नतीजा ये रहा कि यूपी योद्धा को फायदा को फायदा मिला और मैच ड्रा हो गया.

जी हां बता दें कि आखिरी डू और डाई रेड में सिद्धार्थ देसाई ने एक अंक लाकर तमिल को जीत दिलाई लेकिन रेफरी के सीटी बजने से पहले ही टीम के अन्य खिलाड़ी डगआउट से उठकर मैट में जश्न मानाने आ गए जिसके बाद रेफरी ने यूपी को एक टेक्निकल पॉइंट दिया और मैच ड्रा हो गया.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हराया

रोमांच कि पराकाष्ठा तक चले इस मैच में पहले हाफ के खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 11-11 की बराबरी पर था. इसके बाद दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस ने वापसी करते हुए यूपी योद्धा के सामने 3 अंको कि बढ़त बनाई, लेकिन यूपी ने भी वापसी करते हुए सुपर टैकल करते हुए स्कोर को 18-18 पर पहुंचा दिया. मैच के आखिरी मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 19-19 की बराबरी पर था. इसके बाद तेलुगू के लिए डू ऑर डाई रेड में सिद्धार्थ देसाई ने एक प्वाइंट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी, लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों की बड़ी गलती के वजह से आज के मैच को ड्रा से संतोष करना पड़ा.

मैच के दौरान तेलुगू टाइटंस के लिए आज सिद्धार्थ देसाई ने शानदार खेल दिखाते हुए पांच प्वाइंट हासिल किए. सिद्धार्थ के अलावा टीम के लिए परहाद और अबोजर ने चार-चार अंक अर्जित किए. वहीं यूपी की ओर से अमित, सिद्धार्त और नितेश कुमार ने चार-चार अंक हासिल किए.

Share Now

\