T20 World Cup 2022: विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर की इस बड़े रिकॉर्ड पर, जानें कैसे कर सकते है अपने नाम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में 2719 रन बनाए हैं.

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 World Cup अब अपने अंतिम चरण में है. लगभग दोनों ग्रुप से हमें सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके है. अब कुछ आखरी मोमेंट पर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है क्युकि इस साल बारिश और उलटफेर ने कई बड़ी टीमों को परेशान किया है.  भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. भारत का आखिरी ग्रुप मैच रविवार (6 अक्टूबर) को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ होगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहती है. वहीं इस मैच में विराट कोहली की नजर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शानदार रिकॉर्ड पर होगी. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 4 पारियों में 220.00 की औसत से 220 रन बना चुके हैं और उन्होंने पांच पारियों में 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. यह भी पढ़ें: अगर ऐसा कुछ हुआ तो एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं भारत और पाकिस्तान, देखें क्या है समीकरण

रविवार को जब विराट कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतारेगी तो उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड पर होगी. दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में 2719 रन बनाए हैं.

लेकिन सचिन तेंदुलकर एक भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले है. वहीं, विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में कुल 2624 रन बना चुके हैं. विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 95 रन दूर हैं. विराट कोहली अगर रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 96 रन बनाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसके अलावा एक सेमीफाइनल का मुक़ाबला भी एक विकल्प बचेगा, अगर दोनों में 1-1 अर्धशतकीय पारी खेल देते है तो टीम के साथ साथ उनका भी रिकॉर्ड बन जायेगा.

Share Now

\