अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शाकिब अल हसन के खेलने पर सस्पेंस

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारुक अहमद ने बताया कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे में खेलना असंभव है.

शाकिब अल हसन(Photo Credits: @sportswnaveen/X) ·

ढाका, 31 अक्टूबर : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारुक अहमद ने बताया कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे में खेलना असंभव है. शाकिब पिछले महीने कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद से ही मैदान से बाहर हैं.

सुरक्षा कारणों से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं हो पाए. वह कैरेबियाई दौरे से पहले कुछ समय के लिए बांग्ला टाइगर्स के लिए अबू धाबी टी10 लीग में खेलने का लक्ष्य बना रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों के बाद, बांग्लादेश दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा. टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके शाकिब केवल कैरिबियन में होने वाली वनडे सीरीज और फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. पिछले साल भारत में हुए विश्व कप के बाद यह उनका पहला असाइनमेंट होगा. यह भी पढ़ें : India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला, भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह आए मोहम्मद सिराज

फारुक ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "शाकिब अपना फेयरवेल टेस्ट खेलने नहीं आ पाए, जिसके बाद उन्होंने ज्यादा अभ्यास नहीं किया. मुझे लगता है कि उन्हें फिर से संगठित होने के लिए कुछ समय चाहिए. हमने अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि वह अगली सीरीज (अफगानिस्तान के खिलाफ) खेलेंगे. उनके सीरीज से बाहर रहने की संभावना है. वह जल्द ही एक टी10 टूर्नामेंट खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि वह अभी भी 50 ओवर के प्रारूप में बांग्लादेश के लिए खेल सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच होने हैं."

Share Now

\