IND vs SL T20 Series: श्रीलंका का भारत में सीरीज जीतने का सपना रह गया अधूरा, भारत ने जीत के साथ-साथ बनाये 9 रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर ही सिमट गई. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें इस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया हैं. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. दोनों टीमों के बीच यह राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर ही सिमट गई. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें इस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने 91 रन से दी श्रीलंका को मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा; सूर्यकुमार यादव रहे मैच के हीरो
इस दौरान 9 ऐसे रिकॉर्ड
- पांचवीं बार भारत ने लगातार श्रीलंका को अपनी घरेलू सरजमी पर टी20 सीरीज पर कब्ज़ा किया है. भारत और श्रीलंका बीच अभी तक 6 T20I सीरीज हुई है, जिसमें सिर्फ 2009 की पहली सीरीज में 1-1 से बराबर रही थी. उसके अलावा भारत श्रीलंका के सामने अजेय रहा है.
- भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक तीनों फॉर्मेट में 25 द्विपक्षीय सीरीज में एक भी सीरीज में जीत नहीं सकी है. भारतीय जमीन पर श्रीलंका एकमात्र देश जिसमे तीनों फॉर्मेट में एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है.
- 2019 से अभी तक भारत ने घर में एक भी T20 सीरीजनहीं हारी है, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो ड्रॉ रहीं जबकि 12 सीरीज खेली उसमे से 10 पर कब्ज़ा किया है.
- भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में चौथी बार एक पारी में 200 रन से ज्यादा बनाए. इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा कर पाई है.
- भारतीय जमीन पर टीम इंडिया की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 2017 में भारत ने श्रीलंका को 93 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.
- सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज में अपने छोटे से T20 करियर में अपना तीसरा शतक लगाया. लेकिन रोहित शर्मा ने ये कारनामा चार बार कर चुके है. सूर्यकुमार दूसरे भारतीय जिन्होंने T20I में तीन शतक लगाए हैं.
- सूर्याकुमार यादव ने ये कारनामा सिर्फ 45 गेंदों में किया और रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने जो केएल राहुल को पीछे छोड़ा.
- SKY ने अपने T20 करियर में 1500 रन भी पूरे किए, उन्होंने 45 मैचो में 875 गेंदों में 180.34 के स्ट्राइक रेट ये 1578 रन बना ली है. जो सबसे कम गेंद में ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए.
- यजुवेंद्र चहल ने इस मैच में 2 विकेट लिए लेकिन 74 मैच में 90 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है.
Tags
hardik pandya
IND Likely Playing XI vs SL
IND vs SL
IND vs SL 3rd T20I
IND vs SL 3rd T20I 2022
IND vs SL 3rs T20I 2022
IND vs SL T20I 2022
IND बनाम SL
IND बनाम SL 3rd T20I
IND संभवतः प्लेइंग XI बनाम SL
India Playing 11
India Playing 11 vs SL
India vs Sri Lanka
India vs Sri Lanka 1st T20I
India vs Sri Lanka 3rd T20I 2022
Indian Cricket Team
Playing XI IND vs SL T20I
Sanju Samson
भारत प्लेइंग 11 बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका 3rd टी20I
भारत बनाम श्रीलंका 3rd टी20I 2022
भारतीय क्रिकेट टीम
संजू सैमसन
हार्दिक पांड्या
संबंधित खबरें
R Ashwin Records In International Cricket: आर अश्विन के शानदार करियर पर लगा विराम, यहां डाले महानतम ऑफ स्पिनर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टॉप रिकॉर्ड पर एक नजर
Virat Kohli New Hairstyle: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नए अवतार में नजर आए विराट कोहली, जॉर्डन तबाकमैन ने दिया नया लुक, देखें वीडियो
IND-W U19 vs SL-W U19, ACC Women’s U19 Asia Cup 2024 Scorecard: श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
Ravichandran Ashwin Retirement: सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन के बीच सीरीज में संन्यास लेने की तुलना एमएस धोनी के 2014-15 के फैसले से की
\