IND vs SL T20 Series: श्रीलंका का भारत में सीरीज जीतने का सपना रह गया अधूरा, भारत ने जीत के साथ-साथ बनाये 9 रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर ही सिमट गई. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें इस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया हैं. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. दोनों टीमों के बीच यह राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर ही सिमट गई. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें इस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने 91 रन से दी श्रीलंका को मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा; सूर्यकुमार यादव रहे मैच के हीरो

इस दौरान 9 ऐसे रिकॉर्ड 

Share Now

\