Sports Calendar 2023: नए साल में भारतीय खेल प्रेमियों को इस पांच बड़े ट्रॉफी जीत की होगी उम्मीद
नए साल में हॉकी खिलाड़ियों के पास 48 साल बाद तो क्रिकेट में 12 साल बाद देश को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के पास नया साल 2023 में कई मौके ख़ुद को साबित करने के लिए मिलने वाला है. इस साल शूटिंग वर्ल्ड कप, वर्ल्ड वीमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है.
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल काफ़ी व्यस्त रहने वाली है, एकदिवसीय विश्व कप जो 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक खेला जाएगा इसके अलावा WTC जैसे बड़े इवेंट होना है. वही हॉकी का विश्व कप भी ओडिशा में होने वाला है, नए साल में हॉकी खिलाड़ियों के पास 48 साल बाद तो क्रिकेट में 12 साल बाद देश को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के पास नया साल 2023 में कई मौके ख़ुद को साबित करने के लिए मिलने वाला है. इस साल शूटिंग वर्ल्ड कप, वर्ल्ड वीमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. यह भी पढ़ें: नए साल में क्रिकेट सहित इन खेलों में भारतीयों खिलाड़ियों को मिलेगा चैंपियन बनने का मौका
हॉकी विश्व कप (13 जनवरी - 29 जनवरी): 15वां हॉकी विश्व कप ओडिशा में 13 जनवरी से आयोजित किया जाएगा. इस हॉकी विश्व कप में 16 देश शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा होगा. टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने के बाद भारत के पास 48 साल बाद हॉकी वर्ल्ड कप जीतने का मौका है.
महिला टी20 विश्व कप (10-26 फरवरी): महिला टी20 विश्व कप 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होगा. महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप के आठवें संस्करण में 10 देश शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो महिला टी20 विश्व कप जीते हैं। भारत 2020 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया.
चैंपियंस लीग फाइनल (10 जून, 2023): यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल, सबसे बड़ा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट, 10 जून को आयोजित किया जाएगा. इस बार चैंपियंस लीग का फाइनल तुर्की के इस्तांबुल में होगा। अर्जेंटीना को विश्व कप दिलाने के बाद लियोनेल मेसी अब पीएसजी को फाइनल तक ले जा सकते हैं.
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप (20 जुलाई-20 अगस्त): इस बार महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होगा. महिला विश्व कप 20 जुलाई से शुरू होगा. यह मैच 9 शहरों में खेला जाएगा। पसंदीदा अमेरिका.
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (अक्टूबर): 12 साल बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप होने जा रहा है. अक्टूबर में 10 देशों के साथ वर्ल्ड कप. भारत में हुआ आखिरी वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने जीता था. इस बार क्या होगा?
(साथ ही विंबलडन फाइनल, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, टेस्ट सीरीज, टूर डी फ्रांस, रग्बी यूनियन वर्ल्ड कप)