Spain Masters 2023: सिंधु, श्रीकांत, प्रणीत दूसरे दौर में पहुंचे, सात्विक-चिराग ने चोट के कारण मैच छोड़ा
PV Sindhu

नई दिल्ली, 30 मार्च : प्रमुख भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के अपने एकल मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चोट के कारण अपना मैच छोड़ दिया है. दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने स्विट्जरलैंड की जेंजीरा स्टडेलमैन को बुधवार रात 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-14 से हराया.

सिंधु की स्विस खिलाड़ी पर यह लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने हाल में स्विस ओपन में स्टडेलमैन को हराया था. हाल में स्विस ओपन में पुरुष युगल खिताब जीतने वाले सात्विकसैराज और चिराग शेट्टी ने जापानी जोड़ी अयातो एंडो और युता तकयी के खिलाफ मुकाबले में सात मिनट के बाद ही सात्विक की चोट के कारण मैच छोड़ दिया. सात्विक ने मैच छोड़ने का कारण बताते हुए कहा, "मैं चोट से वापसी कर रहा था. मैं मैच के लिए सौ फीसदी फिट नहीं था इसलिए मैं खुद पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहता था." महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली को जापान की जोड़ी से 21-18, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें : IPL 2023 GT vs CSK: लीग के पहले मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं गुजरात और सीएसके, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर; जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

इससे पहले पुरुष एकल में 21वीं रैंकिंग पर फिसल चुके श्रीकांत ने थाईलैंड के सीथिकोम थम्मासिन को एक घंटे से अधिक समय तक चले कड़े मुकाबले में 21-11, 25-27, 23-21 से पराजित किया. बी साई प्रणीत ने चेक गणराज्य के जान लाउडा को 21-16, 18-21, 21-12 से हराया.

आकर्षि कश्यप ने कनाडा की विश्व की 15वें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली को 12-21, 21-15, 21-18 से हराकर बड़ा अपसेट किया. अश्मिता चालिहा ने फ्ऱांस की लियोनिस हुएत को 21-12, 22-20 से हराया. मालविका बंसोड़, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे.