सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को मिला विश्व कप कबड्डी-2019 का प्रसारण अधिकार, 20 से 28 जुलाई तक मलेशिया के मलाका में होगा मुकाबला
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को विश्व कप कबड्डी -2019 का विशेष प्रसारण अधिकार दिया गया है. गौरतलब है कि विश्व कप कबड्डी 20 से 28 जुलाई तक मलेशिया के मलाका में खेला जाएगा.
मुंबई : सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (Sony Pictures Networks) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीएन) को विश्व कप कबड्डी -2019 का विशेष प्रसारण अधिकार दिया गया है. विश्व कप कबड्डी 20 से 28 जुलाई तक मलेशिया के मलाका में खेला जाएगा. एसपीएन भारत समेत कुल आठ देशों में टूर्नामेंट का प्रसारण करेगा जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान भी शामिल है.
एसपीएन के वितरण एवं खेल व्यवस्थान के प्रमुख राजेश कॉल ने कहा, "हमारे पोर्टफोलियो में विश्व कप कबड्डी 2019 का शामिल होना सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कन्टेंट के साथ वैश्विक बहु-खेल क्षेत्र में हमारी स्थिति को मजबूत करता है. हमने विभिन्न खेलों का प्रसारण करके भारत को एक ऐसा देश बनाने का प्रयास किया है, जहां सभी खेलों को देखे जाने की संस्कृति बने."
टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच सोनी लिव पर भी प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड के तहत प्रसारित किए जाएंगे. भारत का अपना खेल कहा जाने वाला कबड्डी वैश्विक स्तर पर लगातार आगे बढ़ रहा है. विश्व कप में पुरुषों की कुल 32 टीमें और महिलओं की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी.
वर्ल्ड कबड्डी और कबड्डी यूरोप के अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा, "कबड्डी विश्व कप एक बड़ा टूर्नामेंट है जिसे करीब एक साल पहले ही बनाया गया है. हमारे 50 में से करीब 30 सदस्य इसमें भाग ले रहे हैं, जो इसे सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट बनाता है."
पहली बार ऐसा होगा कि किसी कबड्डी टूर्नामेंट में पांच महाद्वीपों से टीमें हिस्सो लेंगी. भारत समेत इस आगामी प्रतियोगिता में पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र जैसे देशों के शीर्ष खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे.