SL vs AFG 1st ODI 2022: अफगानिस्तान ने पहले वनडे में श्रीलंका को 60 रन से दी मात, जादरान ने ठोका शतक
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo credit: @ICC/ Twitter)

सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की 120 गेंदों में 106 रन की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 60 रन की आसान जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 295 रन का लक्ष्य दिया था. शीर्ष-तीन बल्लेबाजों की मदद से टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 294 बना लिए. इब्राहिम के सह-सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंदों पर 53 और नंबर 3 रहमत शाह ने 61 गेंदों पर 52 रन बनाए. यह भी पढ़ें: आकाशदीप की हैट्रिक के बावजूद आस्ट्रेलिया से पहले मैच में 4-5 से हारा भारत

इसके बाद श्रीलंकाई टीम को 38 ओवर में ऑलआउट किया, इस दौरान टीम 234 रन ही बना पाई. तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने चार विकेट झटके। गुलबदीन नायब ने तीन विकेट और यामीन अहमदजई ने 2 विकेट झटके.

दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक पहली श्रृंखला में श्रीलंका रन चेज करने में कामयाब नहीं रही. मेजबान टीम ने 6.2 ओवर के बाद 35 रन पर दो विकेट खो दिए, जिसमें कुसल मेंडिस ने एक रन बनाया और दिनेश 14 रन बनाकर आउट हुए.

रन चेज मामले में देखा जाए तो सिर्फ पाथुम निशांका ने 83 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली और मध्य क्रम के बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा ने 46 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा बनाने में कामयाब नहीं रहा. कप्तान दासुन शनाका ने 16 रन की पारी खेली.

वहीं, हसरंगा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए टीम की तरफ से दो विकेट झटके. हालांकि, टीम अफगानिस्तानी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 234 रन पर ढेर हो गई.