श्वेता रतनपुरा ने रचा इतिहास, World Skills Event में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
श्वेता रतनपुरा (Photo Credits: Twitter@MSDESkillIndia)

श्वेता रतनपुरा (Shweta Ratanpura) ने वर्ल्ड स्किल्स इवेंट (World Skills Event) में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, रूस के कजान (Kazan) में आयोजित 45वीं ‘वर्ल्डस्किल्स’ प्रतियोगिता में श्वेता रतनपुरा ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है. श्वेता रतनपुरा ने ग्राफिक डिजाइन प्रौद्योगिकी (Graphic Design Technology) में यह मेडल जीता. खास बात यह है कि श्वेता रतनपुरा वर्ल्डस्किल्स इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. 22 साल की श्वेता रतनपुरा महाराष्ट्र (Maharashtra) की रहने वाली है. बता दें कि ततारस्तान में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को 45वीं ‘वर्ल्डस्किल्स’ प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई थी.

45वीं ‘वर्ल्डस्किल्स’ प्रतियोगिता में भारतीय दल ने इतिहास रचते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए. इस स्पर्धा में भारत ने पहली बार साल 2007 में हिस्सा लिया था और तब से यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले साल 2017 में भारतीय टीम ने उत्कृष्टता के लिए एक रजत, एक कांस्य और नौ पदक अपने नाम किए थे. यह भी पढ़ें- बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.

स्पर्धा के आयोजकों ने बताया कि एस. अश्वथ नारायण (25) ने जल प्रौद्योगिकी में स्वर्ण पदक जीता और प्रणव नुतालपट्टी (17) ने वेब प्रौद्योगिकी में रजत पदक अपने नाम किया. पश्चिम बंगाल के संजय प्रमाणिक (21) और महाराष्ट्र की श्वेता रतनपुरा (22) ने क्रमश: आभूषण और ग्राफिक डिजाइन प्रौद्योगिकी में कांस्य पदक जीते. भारत एक मजबूत, 48 सदस्यीय दल के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता, ‘वर्ल्डस्किल्स कजान 2019’ में 63 देशों से मुकाबला करने पहुंचा था.

भाषा इनपुट