Sania Mirza Retirement: सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कब और कहां खेलेगी आखिरी मुकाबला
Sania Mirza (Photo Credits: Instagram)

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अब सन्यास लेने का मन बना लिया है उन्होंने अपने लम्बे करियर में छह बार की चैंपियन युगल में तीन और मिश्रित युगल में तीन और पूर्व युगल नंबर 1 भी रही है. वह अगले महीने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने की योजना बना रही हैं. पहले उसने पिछले सीज़न के अंत में संन्यास लेने की योजना बनाई थी, लेकिन कोहनी में एक दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण उसे अपना सीज़न जल्दी समाप्त करना पड़ा क्योंकि वह यूएस ओपन 2022 से बाहर हो गई थी. वह आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिना के साथ भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह भी पढ़ें: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राउरकेला में अत्याधुनिक हॉकी स्टेडियम का किया उद्घाटन

19 फरवरी से  दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप एक डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट शुरू हो रही है. वह पिछले एक दशक से दुबई में रह रही है और इसने अपने घरेलू दर्शकों के सामने अमीरात स्टेडियम में अपने शानदार करियर को समाप्त करने के लिए तैयार है. सानिया वर्तमान में 36 साल की हैं. जो लगातार अपने फिटनेस को लेकर परेशान रही है. जो इनको सन्यास लेने के फैसले पर भी मजबूर किया. ऐसे भी अब उनका बेटा इज़हान अब 4 साल का हो गया, जिसके साथ वह समय बिताना चाहती हैं, दुबई में एक टेनिस अकादमी शुरू कर चुकी हैं. यह तीन स्थानों पर संचालित होता है और आने वाले हफ्तों में दो और जगह पर शुरू होने वाला है.

मिर्जा ने आखिरी बार मीडिया को बताया कि वे डब्ल्यूटीए फाइनल के ठीक बाद सन्यास लेने वाली थी. क्योंकि वह डब्ल्यूटीए फाइनल में जगह बनाने जा रहे थे, लेकिन यूएस ओपन से ठीक पहले उनके कोहनी में चोट लग गई, इसलिए उन्हें बाहर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि वे अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करती हूं. इसलिए वे चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी. इसलिए वे ट्रेनिंग ले रही है. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान दुबई में कोशिश करने और रिटायर होने की प्लान कर रही है.