Rohit Sharma New Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बतौर कप्तान किया ये बड़ा कारनामा
पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से तीन छक्के निकले. इसके साथ ही तीसरा छक्का जड़ते ही रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया हैं.
IND vs SL, ODI Series 2024: शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई दी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से तीन छक्के निकले. इसके साथ ही तीसरा छक्का जड़ते ही रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया हैं. IND vs SL, Match Tied Live Score Update: श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ पहला वनडे करवाया टाई, चैरिथ असलांका और वानिंदु हसरंगा ने की शानदार गेंदबाजी
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयोन मोर्गन अबतक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान थे. इयोन मोर्गन ने कुल 233 छक्के लगाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे. अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा के नाम कुल 234 छक्के हैं. अब रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले कप्तान बन गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले कप्तानों की लिस्ट
रोहित शर्मा- 234 छक्के
इयोन मोर्गन- 233 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी- 211 छक्के
रिकी पोंटिंग- 171 छक्के
ब्रेंडन मैकुलम- 170 छक्के
टीम इंडिया के लिए इतने मैचों में की है कप्तानी
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 124 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान रोहित शर्मा ने कुल 234 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टेस्ट में 21 छक्के, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 108 छक्के और टी20 इंटरनेशनल में 105 छक्के जड़ें हैं.
इन दो दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 10767 रन बना चुके हैं. अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा 7 रन बना देते हैं तो पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा अगर 123 रन बना लेते हैं तो राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ देंगे. एमएस धोनी ने वनडे क्रिकेट में 10773 रन और राहुल द्रविड़ ने वनडे में 10889 रन बनाए हैं. अब रोहित शर्मा के पास इन दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.
रोहित शर्मा के पास वनडे में 11 हजार रन पूरे करने का मौका
वहीं श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में अगर रोहित शर्मा 233 रन और बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 11 हजार रन भी पूरे कर लेंगे. टीम इंडिया के लिए अबतक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ने ही 11 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं. अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी अपना नाम दर्ज करवा लेंगे.