मुंबई, 21 अगस्त: देश के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में एक मात्र गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ऑनलाइन रेडियो जॉकी (आरजे) मल्लिष्का (RJ Malishka) के साथ इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान मल्लिष्का अपने कुछ सहयोगी महिलाओं के साथ ऑनलाइन नीरज चोपड़ा के सामने डांस करती हुई भी नजर आईं.
डांस खत्म होने के बाद उन्होंने गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से मजाकिया लहजे में सवाल करते हुए पूछा, 'सॉरी, हमने आपको ज्यादा तो नहीं छेड़ा?' इसपर चोपड़ा ने कहा, 'शुक्रिया जी.' इंटरव्यू के इस पल से जुड़ा एक वीडियो आरजे मल्लिष्का ने भी शेयर किया है. इसके अलावा कई अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
The nation owes Neeraj Chopra an apology for this cringe fest. 🤦♀️ https://t.co/fR7j9wGmjC
— Rohini Singh (@rohini_sgh) August 20, 2021
यह भी पढ़ें- स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra का Rajputana Rifles Regiment ने खास अंदाज में किया स्वागत, देखें वीडियो
मल्लिष्का ने चोपड़ा के साथ हुए इस स्पेशल इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'लेडीज.. मुश्किल और गहरे जवाब भी मिले हैं लेकिन जूम कॉल पर कैमरा घूमने से चार सेकेंड पहले देखें कि हम किसके लिए डांस कर रहे हैं.'
Ladiesssss..Yes I got the hard hitting, deep answers too but..Take the first 4 secs before the cam moves to the zoom call to guess who we are dancing for😇 ;) #udejabjabzulfeinteri and then tell me I did it for all of us😄 #gold #olympics #neerajchopra @RedFMIndia @RedFM_Mumbai pic.twitter.com/SnEJ99MK31
— Mumbai Ki Rani (@mymalishka) August 19, 2021
सोशल मीडिया पर मल्लिष्का के इस इंटरव्यू का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें लोग काफी ट्रोल करने लगे हैं. इस वीडियो में गाना चल रहा है, 'उड़ें जब-जब जुल्फें तेरी...', इस इंटरव्यू को लेकर लोग अलग-अलग तरह से आपत्ति भी जता रहे हैं. कोई इसकी तुलना यौन उत्पीड़न से कर रहा है तो कोई इसे नीरज चोपड़ा का अपमान बता रहा है.
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब Neeraj Chopra का लक्ष्य 90 मीटर भाला फेंकना
इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि अगर कोई पुरुष होस्ट किसी महिला खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार करता तो वो यौन उत्पीड़न कहलाता. लोगों ने मल्लिष्का को वीडियो हटाने और नीरज चोपड़ा से माफी मांगने की सलाह दी है.