Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत का हॉस्पिटल से बहुत जल्द हो सकती हैं छुट्टी, मैदान पर उतरने के लिए करना होगा इंतेजार
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

तीन हफ्ते पहले एक कार दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल होने के बाद से हॉस्पिटल में भर्ती है जो लम्बे समय के लिए क्रिकेट मैदान से काफ़ी दिन से बाहर हो गए है. एक ताज़ा खबर के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि लगभग दो सप्ताह के भीतर हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है. और दो महीने के भीतर वह अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं. जिसके बाद अपने रिकवरी के अनुसार मैदान पर उतर सकते है. यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में जान बचाने वाले दोनों लड़के रजत और निशु का ऋषभ पंत ने शेयर की फोटो, लिखा- 'हमेशा आभारी रहूंगा'

दिसम्बर में ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था और उनके तीन लिगामेंट्स चोटिल हो गए थे. उनके दो लिगामेंट्स पहले ही ठीक हो चुके हैं, लेकिन तीसरे ligaments का अभी भी इलाज किया जा रहा है. ताजा अपडेट यह है कि ऋषभ को तीसरे लिगामेंट के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होगी, लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसे अपने आप ठीक किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो वह जल्द ही अस्पताल से छुट्टी लेकर रिहैब शुरू कर सकेंगे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि ऋषभ के घुटने के लिगामेंट फट गए थे और सर्जरी जरूरी थी. डॉक्टर ने कहा कि एमसीएल की सर्जरी बहुत महत्वपूर्ण थी और अब वे दो सप्ताह में ऋषभ की पीसीएल स्थिति पर नजर रखेंगे. अगर सर्जरी की जरूरत नहीं रह गई तो ऋषभ अपना रिहैब और स्ट्रेंथनिंग प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं.

ऋषभ पंत को अपनी चोट से पूरी तरह उबरने और मैदान पर वापसी करने में चार से छह महीने लग सकते हैं. उनके अस्पताल से निकलने के बाद बीसीसीआई उनके रिहैबिलिटेशन की योजना तैयार करेगी. हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि उन्हें मैदान पर वापसी करने में कितना समय लगेगा.