
नई दिल्ली, 8 जून : लखनऊ स्थित एक होटल में रविवार को इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी(सपा) से सांसद प्रिया सरोज की सगाई पर दिग्गजों का जमावड़ा लगा. इस सगाई समारोह में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
सगाई समारोह से रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की तस्वीर भी सामने आई है. इन तस्वीरों में प्रिया सरोज प्याजी रंग के लहंगे में दिखीं तो रिंकू सफेद रंग की शेरवानी पहने दिखे. सगाई की अंगूठी पहनाते वक्त सपा सांसद काफी भावुक हो गईं और फफक-फफक कर रो पड़ीं. इस भावुक क्षण में रिंकू ने उन्हें संभाल लिया. दोनों की जोड़ी को हर ओर से बधाईयां मिल रही हैं. यह जोड़ी इसी साल 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगी. सगाई समारोह से कई वीडियो भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. रिंकू सिंह के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में कृषि क्षेत्र में आया बड़ा बदलाव, बजट पांच गुना बढ़ा, एमएसपी दोगुनी हुई
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि हम दोनों परिवारों को बधाई देने आए हैं. विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "उन्हें बहुत-बहुत बधाई." वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देने आया हूं. वे खुश रहें, धन्य रहें, और उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहे."
बीसीसीआई उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने इस जोड़ी को अद्भुत बताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा, "दोनों अपने-अपने क्षेत्र में बेहद सफल हैं. दोनों का प्रदर्शन अपने-अपने फील्ड पर काफी शानदार चल रहा है. एक क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ की यह शादी काफी अच्छी रहेगी. दोनों की यह जोड़ी काफी सफल रहेगी. रिंकू सिंह बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो वहीं प्रिया सरोज भी शानदार सांसद हैं." क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ खेल चुके वसीम मिर्जा ने इसे खुशी का क्षण बताया. पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी सगाई समारोह में दिखे. उन्होंने कहा, "दोनों को बहुत-बहुत बधाई. उनका जीवन खुशियों से भरा रहे."