PV Sindhu Wins Bronze Medal: टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है.

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (Photo Credits-PTI)

PV Sindhu Wins Bronze Medal: भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को  चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला एकल का कांस्य पदक जीत लिया है. रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली छठी सीड सिंधु ने मुशासहीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर-1 पर आठवीं सीड बिंग को 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया और लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और दूसरी एथलीट बन गईं. देश का नाम रोशन करने को लेकर पीवी सिंधु के इस जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है.

पीवी सिंधु की इस जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है. भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई. यह भी पढ़े: Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, भारत की झोली में आया दूसरा मेडल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीवी सिंधु को दी बधाई:

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ने लिखा, पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं. उन्हें टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं. #टोक्यो2020.

पीएम मोदी का ट्वीट:

राहुल गांधी का ट्वीट:

जीत के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई:

बता दें कि यह सिंधु का मात्र दूसरा ओलंपिक था. रियो में सिंधु ने डेब्यू किया था. यही नहीं, पहलवान सुशील कुमार के बाद लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली सिधु दूसरी भारतीय हैं. सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\