रावलपिंडी पिच के पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाये थे जिसके बाद ICC ने कड़ा कदम उठाते हुए पिच को डिमेरिट पॉइंट दिया था जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC के खिलाफ अपील की है. ICC ने पिछले महीने रावलपिंडी की पिच को अंतरराष्ट्रीय खेलो के लिए फिट नहीं बताया था. जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पिछले महीने जब पाकिस्तान और इंग्लैंड रावलपिंडी में भिड़ा था तब पिच इतनी ख़राब थी कि पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी. जिसके बाद मैच रेफरी एंडी पेक्राफ्ट ने इस पिच को अनफिट घोषित कर दिया था. यह भी पढ़ें: कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, बस सुनिश्चित किया कि युवा खिलाड़ी इस स्तर पर खेलने के हकदार हैं
लग सकता है बैन
रावलपिंडी के पिच को अभी तकआईसीसी ने दो डिमेरिट दे चूका है एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान और दूसरा इंग्लैंड के खिलाफ मैच के समय क्योकि दोनों समय आईसीसी ने पिच में असंतोषजनक परिणाम पाया था. ICC के नियमो के अनुसार, अगर रावलपिंडी को पांच साल में पांच डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो उसे 12 महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से निलंबित कर दिया जाएगा.
PCB ने आईसीसी से लिया पंगा
पीसीबी के नए अध्यक्ष ने आगामी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने से उनकी टीम पर प्रतिबंध लगाने के आईसीसी के फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है. रमीज राजा की जगह पीसीबी की बागडोर संभाल रहे नजम सेठी का कहना है कि यह फैसला एक "निराशाजनक" है और पीसीबी एक बेहतर क्रिकेट खेलने वाला देश है. उनका कहना है कि उन्होंने सबूत इकट्ठा किए हैं जो साबित करते हैं कि मैच के हर दिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है और इस सबूत में डेटा, वीडियो और कोचिंग स्टाफ से गेंदबाजों को मिल रही मदद के सबूत शामिल हैं.