Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020: राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा, मनिका बत्रा, विनेश फोगाट और थंगावेलू के नाम की सिफारिश

देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार-राजीव गांधी खेल रत्न ( Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा (Manika Batra), महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और पैरा हाई जम्पर मरियप्पन थांगावेलू ( Mariappan Thangavelu) के नाम की सिफारिश की गई है. अब इस सिफारिश पर खेल मंत्रालय अंतिम मुहर लगाएगा और फिर 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खेल रत्न के अलावा अन्य खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार के एक साथ चार खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना जायेगा.

रोहित शर्मा (Photo Credits: IANS)

देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार-राजीव गांधी खेल रत्न ( Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा (Manika Batra), महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और पैरा हाई जम्पर मरियप्पन थांगावेलू ( Mariappan Thangavelu) के नाम की सिफारिश की गई है. अब इस सिफारिश पर खेल मंत्रालय अंतिम मुहर लगाएगा और फिर 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खेल रत्न के अलावा अन्य खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार के एक साथ चार खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना जायेगा.

बता दें कि रोहित ने 2019 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 648 रन बनाए थे. वहीं, विनेश, एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अब तक टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया है. विनेश 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी हैं. महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका ने 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा वह 2018 एशियाई खेलों में भी कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं. हालांकि उन्हें अभी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना बाकी है.

पैरालंपिक खिलाड़ी मरियप्पन ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अगले साल होने वाले टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है. खेल रत्न के अलावा समिति द्रोणाचार्य पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार,ध्यानचंद पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार तथा मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी के नामों की भी घोषणा करेगी. ये पुरस्कार हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति देते हैं. ( आईएएनएस इनपुट)

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\