Pro Kabaddi League 2019: गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हराया

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में पिछले तीन मैचों में लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली दबंग दिल्ली की टीम अपनी जीत का चौका नहीं लगा पाई और उसे गुरुवार को एक करीबी मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के हाथों 26-31 से हार का सामना करना पड़ा.

गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स और दबंग दिल्ली (Photo Credits: (Photo Credits: IANS)

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन में पिछले तीन मैचों में लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) की टीम अपनी जीत का चौका नहीं लगा पाई और उसे गुरुवार को एक करीबी मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स (Gujarat Fortunegiants) के हाथों 26-31 से हार का सामना करना पड़ा. दबंग दिल्ली की इस सीजन में चार मैचों में यह पहली हार है. इस हार के बावजूद उसे एक अंक मिला, जिसकी बदौलत वह अब 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, दो बार की उपविजेता गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत है और अब वह अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

दबंग दिल्ली की टीम पहले हाफ में 14-11 से आगे थी. लेकिन गुजरात ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और दिल्ली के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा. मैच के 34वें मिनट में गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट करके मैच में अहम बढ़त हासिल की. गुजरात ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 31-26 से मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को हराते हुए यूपी योद्धा ने हासिल की अपनी पहली जीत

दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 10 और चंद्रन रंजीत ने पांच अंक लिए. टीम ने रेड से 13, टैकल से नौ, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए. गुजरात की ओर से मोरे जीबी ने नौ और रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाए. गुजरात ने रेड से 17, टैकल से 10, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए.

Share Now

\