प्रो कबड्डीः के प्रपंजन के सामने पस्त हुए बंगाल वॉरियर्स, गुजरात 35-23 से जीता

गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने शुक्रवार को यहां प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के अपने घरेलू अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 35-23 से करारी शिकस्त दी.

घर में गुजरात का विजयी आगाज (Photo Credit: Twitter)

अहमदाबाद: गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने शुक्रवार को यहां प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के अपने घरेलू अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 35-23 से करारी शिकस्त दी. पिछले छह मैचों से शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात के लिए इस मैच में रेडर के प्रपंजन ने कुल नौ जबकि डिफेंडर प्रवेश भेसवाल ने चार अंक हासिल किए.

मेहमान टीम की ओर से रेडर मनिंदर सिंह ने छह और डिफेंडर रन सिंह ने दो अंकों का योगदान दिया.

दर्शकों के खचा-खच भरे द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में दानों टीमों ने मैच की दमादार शुरूआत की और पहले दो रेड खाली जाने के बाद आक्रमण रवैया अपनाया. मैच में 8-8 की बराबरी पर बंगाल वॉरियर्स को पहली डू और डाई रेड लगानी पड़ी जिस पर मनिंदर सिंह अंक बटोरने में कामयाब रहे.

हालंकि, इसके बाद बंगाल के प्रदर्शन में गिरावट आई और मेहमान टीम ऑल आउट हो गई जिसके कारण गुजरात की बढ़त 14-11 की हो गई. मेजबान टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा और पहला हाफ खत्म होने तक 19-14 से बढ़त बना ली.

दूसरे हाफ की शुरूआत में भी बंगाल को परेशानियों को सामना करना पड़ा. मेहमान टीम दूसरी बार ऑल आउट हुई और स्कोर 27-18 हो गया. इस बीच लगातार अंक बटोर रही गुजरात के कोच मनप्रीत सिंह ने कोरिया के खिलाड़ी डोंग लियोन ली की जगह रोहित गूलिया को मौका दिया.

मेजबान टीम ने अटैक जारी रखा और बंगाल के डिफेंस को भेदते हुए अपनी बढ़त 34-20 कर लिया. मैच के अंतिम तीन मिनट में भी मेहमान टीम अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई.

Share Now

\