ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम (India vs Australia) की ऐतिहासिक जीत को लेकर देश और दुनिया से लोग बधाई दे रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराकर अपने बेहतरीन खेल का प्रमाण दिया है. इस बात को लेकर देशभर से लोग भारतीय टीम को उनकी इस बड़ी जीत पर बधाई संदेश दे रहे हैं. ट्विटर पर फैंस ने भी भारतीय टीम की खूब सराहना की. इसी दौरान अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी भारतीय टीम को बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया. लेकिन यहां उनसे एक बड़ी गलती हो गई जिसके चलते उन्हें ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा.
दरअसल, प्रीति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ब्लू बॉयज पहली एशियाई टीम बन गई है जिसने टेस्ट मैच जीता है." इसी के साथ उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के प्रति उन्होंने सम्मान व्यक्त किया. अब आपको बता दें कि भारत ऐसी पहली एशियाई टीम नहीं है जिसने टेस्ट मैच जीता है. बल्कि भारत ऐसी पहली टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता है.
अब प्रीति के इस ट्वीट को देखने के बाद लोग उनकी जमकर खिल्ली उड़ाने लगे. किंग्स ईलेवेन पंजाब (Kings Eleven Punjab) की को-ओनर प्रीति को अपने इस ट्वीट के चलते ट्रोल्स का शिकार भी होना पड़ा. भले ही उन्होंने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक नुक्सान तो हो चूका था.
Half knowledgable very dangerous not the first team to win Test match madam first team to Win Test series Test matches have been won in past also
— Miheer Shah (@MiheerShah79) January 7, 2019
And another correction, boys are not in blue (this is not one day series), they are in white 😊
— UDay SIngh (@askuday) January 7, 2019
Not a test match. India is the first Asian team to win a test series down under.
🙏🙏🙏🙏
— Saransh Swarup (@panda_saransh) January 7, 2019
लोगों ने कहा, "इसलिए कहते हैं आग्धा ज्ञान घातक साबित हो सकता है. भारत टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम नहीं है. इसके पहले भी कई टीम टेस्ट मैच जीत चुकी है."
वहीं दूसरे एक व्यक्ति ने लिखा, "एक और बात लड़कों ने इस बार नीला रंग का यूनिफॉर्म नहीं बल्कि सफेद यूनिफॉर्म पहना हुआ था.
इसी तरह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे और उनका मजाक बनाने लगे.