FIFA World Cup 2022: स्विट्जरलैंड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में लय हासिल करना चाहेंगे रोनाल्डो

मौजूदा विश्व कप में भाग ले रहे स्टार खिलाड़ियों में काइलियान एमबापे टूर्नामेंट के शीर्ष गोल स्कोरर बन गये हैं जबकि दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने ज्यादा गोल नहीं करने के बाद भी अपने खेल से प्रभावित किया है। इस मामले में रोनाल्डो अभी तक प्रतिभा से न्याय नहीं कर सके हैं।  

Cristiano Rronaldo (Photo Credit : ANI/Twitter)

मौजूदा विश्व कप में भाग ले रहे स्टार खिलाड़ियों में काइलियान एमबापे टूर्नामेंट के शीर्ष गोल स्कोरर बन गये हैं जबकि दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने ज्यादा गोल नहीं करने के बाद भी अपने खेल से प्रभावित किया है। इस मामले में रोनाल्डो अभी तक प्रतिभा से न्याय नहीं कर सके हैं. यह भी पढ़ें: सेनेगल पर 3-0 की जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जमकर मनाई खुशियां, क्वार्टर फाइनल में फ्रांस से मुकाबला, देखें Video

रोनाल्डो मौजूदा टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मैच में गोल कर हालांकि पांच विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने. लेकिन इसके बाद वह गेंद को नेट में डालने में सफल नहीं रहे.

शायद उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नॉकआउट दौर के लिए बचा के रखा है. विश्व कप में उन्होंने कुल आठ गोल किये हैं लेकिन इसमें से कोई भी गोल नॉकआउट चरण में नहीं हुआ है.

पांच बार फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये रोनाल्डो संभवत: अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं और वह इसमें खिताब से कम कुछ भी नहीं चाहेंगे.

स्विट्जरलैंड की टीम 1954 के बाद पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है लेकिन पुर्तगाल के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी. यह वही टीम है जिसने पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप में फ्रांस को अंतिम 16 मैच में हराकर बाहर किया था. स्विट्जरलैंड पिछले कुछ समय से अपने महाद्वीप की सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है.

पुर्तगाल की टीम ने ग्रुप में अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीत कर प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया लेकिन ग्रुप के आखिरी मैच में दक्षिण कोरिया से हार ने उसकी कमजोरियों को उजागर कर दिया.

स्विट्जरलैंड की टीम को जीत दिलाने का दारोमदार काफी हद तक ब्रील एंबोलो पर होगा. उन्होंने ग्रुप चरण में दो गोल किये हैं . पिछले पांच मैचों में इस खिलाड़ी के नाम चार गोल हैं.

इस मुकाबले की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में स्पेन या मोरक्को का सामना करेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\