PM Modi: पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- सरकार खिलाड़ियों को समर्थन देने को लेकर चौकस

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जयपुर महाखेल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ओलंपिक जैसी बड़ी वैश्विक प्रतियोगिता में भी सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ पूरी ताकत से खड़ी है.

Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार इस बात पर ध्यान दे रही है कि पैसे की कमी के कारण कोई भी युवा पीछे न छूटे और इसलिए वह अब सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सालाना पांच लाख रुपये तक की मदद कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि प्रमुख खेल पुरस्कारों में दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाकर तीन गुना कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: असम में बाल विवाह के खिलाफ अभियान में 2,278 लोग गिरफ्तार

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जयपुर महाखेल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ओलंपिक जैसी बड़ी वैश्विक प्रतियोगिता में भी सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ पूरी ताकत से खड़ी है.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में केवल भाग लेने के लिए नहीं बल्कि जीतने और सीखने के लिए आए हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सीखने की ललक होती है तो जीत सुनिश्चित होती है.

Share Now

\