PM मोदी ने ओलिंपिक मिशन 2036 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए एथलीटों से मांगी राय

ओलंपिक के लिए मेजबानी अधिकारों का चयन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा एक मेजबान चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है. आईओसी के पास एक समर्पित निकाय है, जिसे फ्यूचर होस्ट कमीशन कहा जाता है, जो इस विषय पर बारीकी से नजर रखते हैं.

पीएम मोदी एथलीटों से बातचीत करते हुए (Photo Credit: 'X'/@narendramodi)

Olympic 2036: चाहे बात पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना हो रहे दल से मुलाकात की हो या फिर पेरिस में दमदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटे एथलीटों की लेकिन पीएम मोदी एक बात का जिक्र करना नहीं भूले. इससे पता चलता है कि मिशन 2036 उनके लिए क्या महत्व रखता है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये मिशन 2036 है क्या? ये मिशन है ओलंपिक की मेजबानी से जुड़ा. स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की भारत की आकांक्षा की घोषणा करने के बाद पीएम मोदी ने 2036 में इस भव्य आयोजन की सफल मेजबानी के सपने को पूरा करने के लिए भारतीय एथलीटों से इनपुट मांगा. यह भी पढ़ें: पेरिस में एसी नहीं होने पर किस किसने मुझे कोसा, PM मोदी ने भारत के ओलंपियनों से ली चुटकी

Share Now

\