Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का हो गया आगाज, सीन नदी के शुरू हुई ओपनिंग सेरेमनी; पीएम मोदी ने भारतीय दलों को दी शुभकामनाएं

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक गेम्स का भव्य आगाज हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी के लिए सभी देशों के नाव परेड के लिए सीन नदी में उतर रहे हैं. इस बीच पेरिस ओलंपिक में शामिल भारतीय दल को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं.

Photo- X/@Paris2024 & ANI

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक गेम्स का भव्य आगाज हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी के लिए सभी देशों के नाव परेड के लिए सीन नदी में उतर रहे हैं. सबसे पहले ग्रीस देश का नाव आया. भारत का दल 84वें नंबर पर आएगा. ओलंपिक के 128 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब स्टेडियम के बाहर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ है. इस बीच पेरिस ओलंपिक में शामिल भारतीय दल को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल साइट 'एक्स' पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर खिलाड़ी भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को साकार करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.

पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का एक मजबूत दल भेजा है. इनमें से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. एथलेटिक्स, निशानेबाजी और हॉकी जैसे खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की विशेष भागीदारी है.

ये भी पढें: India at Paris Olympics 2024 Full Schedule: पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल कब और कहां दिखाएंगे अपना जलवा? यहां डाउनलोड करें समर गेम्स में भारत का फुल शेड्यूल का PDF

पेरिस ओलंपिक का हो गया आगाज

पीएम मोदी ने भारतीय दलों को दी शुभकामनाएं

यह टोक्यो 2020 के बाद ओलंपिक के किसी भी संस्करण में भारत का दूसरा सबसे बड़ा दल है, जहाँ देश के 121 एथलीट भाग लिए थे. भारतीय दल में से, सभी की निगाहें नीरज चोपड़ा पर होंगी, जिन्होंने टोक्यो में स्वर्ण पदक जीता था, जो ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए थे. पीवी सिंधु, अन्य लोगों के अलावा, पदक की एक और उम्मीद हैं, वह दो ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं.

Share Now

\