Paris Olympic 2024: ओलंप‍िक में मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, सफलता के लिए दोनों खिलाड़ियों के पिता खुश, जानें क्या कहा- VIDEO

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह ने देश की झोली में दूसरा मेडल डाल दिया. मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह की सफलता पर दोनों खिलाड़ियों के पिता काफी खुश हैं.

Paris Olympic 2024: ओलंप‍िक में मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, सफलता के लिए दोनों खिलाड़ियों के पिता खुश, जानें क्या कहा- VIDEO
Manu and Sarabjot Singh - ANI

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत स‍िंह (Sarabjot Singh) ने देश की झोली में दूसरा मेडल डाल दिया. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत ने ओह ये जिन और ली वोनहो को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह की सफलता पर दोनों खिलाड़ियों के पिता काफी खुश हैं.

बेटी की सफ़लता पर मनु भाकर के पिता  राम किशन ने कहा कि "ये बहुत बड़ी खुशखबरी है इसके लिए मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतना प्यार और आर्शीवाद दिया और मनु की मदद की....हम उम्मीद करते हैं कि आगे वो अच्छा करेगी. यह भी पढ़े: Paris Olympic 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता कांस्य पदक, एक ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली बनी पहली महिला

जीत को लेकर पिता खुश:

वहीं निशानेबाज सरबजोत सिंह के कांस्य पदक जीतने पर सरबजोत सिंह के पिता जीतेन्द्र सिंह ने कहा, "मनु भाकर और मेरे बेटे ने कांस्य पदक जीता है. मनु भाकर और उनके परिवार को हार्दिक बधाई. हम बहुत खुश हैं... सबसे पहले, मैं गुरुद्वारा जाऊंगा और मत्था टेकूंगा...हमारे गांव में जश्न मनाया जाएगा.

जीत को लेकर पिता खुश:

 कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर की मां सुमेधा खुश:

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा, "बहुत ज्यादा खुश हूं....मैं दोनों बच्चों (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) के लिए खुश हूं. भगवान ने आज सब कुछ सफल कर दिया"

पीएम मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को दी बधाई:

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की सफलता और देश का नाम रोशन करने पर प्रधानमंत्री नदे बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देता हूं। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई:

मनु भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बधाई भरे संदेश में कहा- "शूटिंग के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है, वो एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं.


संबंधित खबरें

Virat Kohli Records: चैंपियंस ट्राफी में विराट कोहली बना सकते हैं नए कीर्तिमान, खतरे में सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, रिकी पोंटिंग समेत इन दिग्गजों का रिकॉर्ड

Shillong Teer Results Today, 19 February 2025: शिलांग मॉर्निंग तीर 19 फरवरी 2025 का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

IND vs BAN Champions Trophy 2025 Live Streaming On Mobile App: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्राफी का दूसरा मुकाबला, यहां जानें कब और किस ऍप पर देखें पूरा मैच

Satta Matka: क्या भारत में सट्टा मटका वैध है? जानिए इसकी कानूनी स्थिति

\