Pakistan Likely Playing XI for Asia Cup 2022 Super 4 Match vs India: रविवार को भारत-पाकिस्तान की जंग, यहां देखें Pakistan Team की संभावित प्लेइंग इलेवन

हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज पाकिस्तान रविवार को भारत का सामना करेगा, इस मुकाबले में इस उम्मीद से उतेरेगे की भारत को हराकर ग्रुप मुकाबले का बदला ले सके. बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम को भारत से एक बहुत ही करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पाकिस्तान को उम्मीद होगी

हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज पाकिस्तान रविवार को भारत का सामना करेगा, इस मुकाबले में इस उम्मीद से उतेरेगे की भारत को हराकर ग्रुप मुकाबले का बदला ले सके.  बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम को भारत से एक बहुत ही करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि वे उस मैच में की गई सभ गलतियों को सुधार कर  भारत का सामना करने उतरे. यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान की जंग के बीच जडेजा ने बढ़ाई टेंशन, यहां देखें Indian Team की संभावित प्लेइंग इलेवन

कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवाने और अच्छी शुरुआत के लिए संघर्ष करने के बावजूद, पाकिस्तान के बल्लेबाजी ने अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल हुयी थी. ऐसा लग रहा था कि हांगकांग धीरे-धीरे पाकिस्तान को 170 के कुल स्कोर तक सीमित करने की ओर बढ़ रहा था, इससे पहले कि खुशदिल शाह के देर से तेज बल्केलेबाजी ने लक्ष्य को 193/2 पर ले गया. मोहम्मद रिजवान के फॉर्म को नहीं भुलाया जा सकता है, जिन्होंने 78 रनों की पारी खेली और फखर जमान ने 53 रनों की पारी खेली थी. इस मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं लग रही क्युकी सभी खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत योगदान दे रहा है.

टूर्नामेंट में अब तक ओपनिंग जोड़ी के रूप में ज्यादा सफल पारी नहीं खेली है इसके  के बावजूद पाकिस्तान के आजम और रिजवान के अपने ओपनिंग जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ की संभावना नहीं है, फखर जमान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे और अपने अच्छी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. अपनी 15 गेंदों में 35 रन की पारी खेलने के बाद खुशदिल शाह पाँच पर आ सकते हैं.

इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली और शादाब खान उनके बाद बल्लेबाजी क्रम में आयेंगे. तेज गेंदबाजी का बड़ा हिस्सा एक बार फिर युवा और फार्म में चल रहे नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और हारिस रऊफ के कंधों पर होगा. मोहम्मद नवाज, जिन्होंने भारत के खिलाफ तीन विकेट लिए थे, एक बार फिर से अच्छी स्पिन और लेग स्पिनरटीम  के काम आएंगे.

एशिया कप 2022 सुपर 4 मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (सी), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहनवाज दहानी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज।

Share Now

\