पद्मश्री अवार्ड 2019: फ्रीस्टाइल रेसलर बजरंग पुनिया, टेबल टेनिस स्टार शरत कमल सहित इन खिलाड़ियों को मिला पद्मश्री अवार्ड
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने आज भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग (कुश्ती) के दिग्गज खिलाड़ी बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), टेबल टेनिस स्टार शरत कमल (Sharath Kamal), भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोनावल्ली (Harika Dronavalli) और कबड्डी के खिलाड़ी अजय ठाकुर (Ajay Thakur) को पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri award) से सम्मानित किया है.
दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने आज भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग (कुश्ती) के दिग्गज खिलाड़ी बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), टेबल टेनिस स्टार शरत कमल (Sharath Kamal), भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोनावल्ली (Harika Dronavalli) और कबड्डी के खिलाड़ी अजय ठाकुर (Ajay Thakur) को पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri award) से सम्मानित किया है.
बता दें कि इन खिलाड़ियों के अलावा आज सिनेमा जगत से भारत के मशहुर सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhu Deva), साऊथ इंडिया के दिग्गज ड्रमर शिवमणि (Sivamani), को पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri award) और दक्षिण भारत के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया है.
बता दें कि पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे की, कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है.
भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में यह चौथा पुरस्कार है इससे पहले क्रमश: भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण का स्थान है। इसके अग्रभाग पर, "पद्म" और "श्री" शब्द देवनागरी लिपि में अंकित रहते हैं.