ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर Manu Bhake के घर में जश्न, मिठाई बांटकर मनाई गई खुशियां, जानें बेटी की सफलता पर माता-पिता क्या बोले- VIDEO
पेरिस ओलंपिक 2024 में पिस्टल शूटिंग में भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. मनु भाकर की सफलता पर माता और पिता ने ख़ुशी जाहिर की है.
Manu Bhaker Wins Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में पिस्टल शूटिंग में भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर की जीत पर सफलता के लिए पूरा देश बधाई दे रहा है. मनु भाकर की इस जीत पर घर के लोगो भी काफी खुश और परिवार में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई. मनु भाकर की इस सफलता पर माता और पिता दोनों लोगों ने ख़ुशी जाहिर की है.
मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने बेटी की सफलता पर कहा "पूरा देश खुश है, उसके दो इवेंट बचे हैं और हमें उम्मीद है कि वो और अच्छा प्रदर्शन करेगी...मनु को सरकार और फेडरेशन से काफी सहयोग मिला...यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह भी पढ़े: India First Medal: ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल! शूटिंग में मनु भाकर ने जीता कास्य पदक, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं
बेटी की सफलता पर पिता दिखे खुश:
देखें वीडियो:
वहीं बेटी की सफलता पर मां सुमेधा भाकर ने कहा, "मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी बेटी खुश रहे. मैं हमेशा अच्छा महसूस करती रही हूं. मैं हमेशा से चाहती हूं कि बेटी जहां भी जाए. खुश होकर आये. मेरी बेटी का दिल ना टूटे.
जीत पर जानें मां ने क्या कहा:
मनु भाकर के सफ़लता पर दादी मां ने भी ख़ुशी जाहरी किया है. मनु भाकर की दादी ने कहा कि बेटी ने सफलता हासिल के है. भारत आने पर स्वागत करेंगे. इससे पहले मनु भाकर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी.