रजत पदक विजेता केली कैटलिन की मात्र 23 साल की उम्र में हुआ निधन, खेल समुदाय डूबा शोक में
ओलम्पिक पदक विजेता अमेरिकी साइकलिस्ट (साइकिल चालक) केली कैटलिन का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है. यूएसए साइक्लिंग ने यह जानकारी दी. सीएनएन के मुताबिक, कैटलिन ने रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में 2016 ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता थ.
ओलम्पिक (Olympic Games) पदक विजेता अमेरिकी साइकलिस्ट (साइकिल चालक) केली कैटलिन (Kelly Catlin) का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है. यूएसए साइक्लिंग ने यह जानकारी दी. सीएनएन के मुताबिक, कैटलिन ने रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में 2016 ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता थी.
यूएसए साइक्लिंग के प्रेसिडेंट व सीईओ रॉब डीमार्टिनी ने रविवार रात एक बयान में कहा, "केली हमारे लिए एक एथलीट से बढ़कर थीं और वह हमेशा यूएसए साइक्लिंग परिवार का हिस्सा रहेंगी."
उन्होंने कहा, "पूरा साइक्लिंग समुदाय इस भारी नुकसान का शोक मना रहा है. हम केली के साथियों, कोचों और कर्मचारियों को निरंतर सहायता की पेशकश कर रहे हैं." उसकी मौत का कारण फिलहाल नहीं पता चल पाया है.
यह भी पढ़ें- ISSF World Cup 2019: शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला भारत का वीजा
यूएसए साइक्लिंग वेबसाइट के अनुसार, कैटलिन मिनेसोटा की रहने वाली थीं.