Olympic Games 2024: पेरिस ओलंपिक का हुआ भव्य आगाज- सिंधु-शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई
ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में रंगारंग कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और साहित्य के साथ फ्रांसीसी जुनून का नजारा पूरी दुनिया ने देखा.
पेरिस, 27 जुलाई : ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में रंगारंग कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और साहित्य के साथ फ्रांसीसी जुनून का नजारा पूरी दुनिया ने देखा. करीब चार घंटे चली सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसे सुपर स्टार्स ने परफॉर्म किया. बारिश ने इन परफॉर्मेंस में चार-चांद लगाया. साथ ही ओलिंपिक मशाल लिए एक मिस्टीरियस मैन आकर्षण का केंद्र रहा.
शुक्रवार शाम एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक का भव्य आगाज हो चुका है. यह पहला मौका रहा, जब किसी स्टेडियम से बाहर ओपनिंग सेरेमनी हुई. कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीस के प्रतिनिधियों द्वारा नदी में नावों पर राष्ट्रों की परेड में लगभग 200 देशों के एथलीटों का नेतृत्व करने के साथ हुई. भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. इसमें पीवी सिंधु और शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए. सबसे अंत में मेजबान फ्रांस का दल आया. यह भी पढ़ें : Indian Athletes Chant Bharat Mata Ki Jai: भारत माता की जय के नारों से गूंजा फ़्रांस, पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय एथलीटों का वीडियो देख झूम उठेंगे रोम-रोम- Watch
खिलाड़ी सीन नदी में नाव के सहारे परेड करते नजर आए. इसमें 200 से ज्यादा देशों के करीब 7,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भारत के लिए पीवी सिंधु और शरत कमल ध्वजवाहक रहे. ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है.
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहे. पॉप स्टार लेडी गागा ने शानदार गाने की प्रस्तुति दी. परेड में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. इस दौरान लगभग 3 लाख दर्शक मौजूद रहे.