Moscow Wushu Stars 2023: मॉस्को वुशु स्टार्स 2023 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ओडिशा की श्वेता रानी ने जीता स्वर्ण पदक

ओडिशा की श्वेता रानी महंत हाल ही में वुशु के क्षेत्र में एक आशाजनक नाम के रूप में उभरी हैं. उन्होंने मॉस्को वुशु स्टार्स 2023 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जूनियर महिला 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले उन्होंने जम्मू में खेलो इंडिया सब-जूनियर वुशु राष्ट्रीय महिला लीग में स्वर्ण पदक जीता था.

ट्वीट देखें: