ODI World Cup: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे मैच, आईसीसी ने बदला वेन्यू

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत हो रही है. विश्व कप का शेड्यूल जारी किया जा चुका था. आईसीसी ने पूर्व निर्धारित शेड्यूल में बदलाव किया है. आईसीसी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है.

भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Photo Credit:X@BCCIWomen)

नई दिल्ली, 22 अगस्त : भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप (Women's ODI World Cup) की शुरुआत हो रही है. विश्व कप का शेड्यूल जारी किया जा चुका था. आईसीसी ने पूर्व निर्धारित शेड्यूल में बदलाव किया है. आईसीसी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में महिला वनडे विश्व कप का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा. आईसीसी का यह फैसला बेंगलुरु के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा झटका है.

नए शेड्यूल के मुताबिक डीवाई पाटिल स्टेडियम विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करेगा. तीन लीग मुकाबले और एक सेमीफाइनल मैच का आयोजन तय हो चुका है. अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में नहीं पहुंची, तो फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. नवी मुंबई के अलावा एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो, श्रीलंका) में भी वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें : BPH-W vs WEF-W, 24th Match The Hundred 2025 Edgbaston Pitch Report And Weather Update: एजबेस्टन में बर्मिंघम फीनिक्स के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या वेल्श फायर के गेंदबाजों का बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए बेहतरीन वेन्यू बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में डीवाई पाटिल स्टेडियम महिला क्रिकेट के लिए अहम वेन्यू के रूप में उभरा है. यहां होने वाले मैचों में प्रशंसकों की अच्छी संख्या रहती है. उम्मीद है विश्व कप मैचों के दौरान भी फैंस का वही जुनून और प्यार देखने को मिलेगा.

पिछले कुछ समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और विमेंस प्रीमियर लीग के कई मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए हैं. इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों की बड़ी संख्या देखने को मिली है. आईसीसी और बीसीसीआई विश्व कप में भी फैंस की वैसी ही उपस्थिति की उम्मीद कर रही है. विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर को हो रही है. फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंची, तो सभी दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भारत में ही खेले जाएंगे. अगर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची, तो उसके मैच श्रीलंका में होंगे. पाकिस्तान टीम अपने लीग मैच भी श्रीलंका में ही खेलेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Gautam Gambhir Seeks Blessings at Mahakaleshwar Temple: तीसरे वनडे से पहले गौतम गंभीर ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, टीम इंडिया की जीत की कामना

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\