World Test Championship: रहाणे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में तोड़ी चुप्पी

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इस वक्त टीम का पूरा ध्यान केवल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर है और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बारे में नहीं सोच रही है क्योंकि इसमें अभी काफी समय बचा है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter /ICC)

चेन्नई, 4 फरवरी : भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा है कि इस वक्त टीम का पूरा ध्यान केवल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर है और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बारे में नहीं सोच रही है क्योंकि इसमें अभी काफी समय बचा है. मेजबान भारत को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में कम से कम दो टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है.

इंग्लैंड के होने वाली सीरीज में भारत की 1-0 की जीत हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में जाने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. रहाणे ने बुधवार को मीडिया से कहा, " हम इस वक्त सिर्फ सीरीज पर ही अपना ध्यान लगा रहे हैं और चेन्नई में खेले जाने वाले पहले मैच पर ही पूरा फोकस है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को तो अभी चार महीना बाकी है, न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है और वो फाइनल खेलने के हकदार है." यह भी पढ़ें : India vs England Test Series: जोफरा आर्चर ने बताया भारत मे गेंदबाजी के लिए किस चीज से लेंगे मदद

उन्होंने कहा, " इस समय हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे और यह एक वक्त पर एक मैच के बारे में सोचने का वक्त है. इंग्लैंड एक बहुत ही अच्छी टीम है. हमें अच्छा खेल दिखाना होगा, देखते हैं कि इस सीरीज में क्या होता है." कप्तान कोहली आस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम तीन टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी जगह रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी और सीरीज 2-1 से जीती थी. भारतीय टीम अब कोहली की कप्तानी में शुक्रवार से इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. उन्होंने कहा, " आस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है. हम वर्तमान में हैं. हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं जिसने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती. हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे. हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

NZ vs ENG, 3rd Test Match Day 1 Live Streaming In India: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\