मैरीकॉम की इस बात को लेकर दुखी हैं निकहत जरीन, मीडिया के सामने छलका दर्द
निकहत जरीन (Photo Credits: ANI)

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम (Mary Kom) ने आज 51 किग्रा भार में निकहत जरीन (Nikhat Zareen) को 9-1 से मात देते हुए अगले साल चीन (China) में आयोजित होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. जीत के बाद मैरीकॉम निकहत जरीन से थोड़ी नाराज दिखीं और उन्होंने कहा मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं. दरअसल मैरीकॉम के नाराजगी का कारण शायद जरीन द्वारा ट्रायल की सार्वजनिक मांग को लेकर रहा.

मैच के बाद चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम ने युवा मुक्केबाज निकहत जरीन से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. जब मैरी कॉम से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उनसे हाथ मिलाने की जरूरत क्यों है? अगर वह दूसरों से सम्मान की अपेक्षा रखती हैं तो उन्हें भी लोगों का सम्मान करना आना चाहिए.

यह भी पढ़ें- World Boxing Championships: एमसी मैरीकॉम को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार, कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष

वहीं एम सी मैरीकॉम के इस बयान के बाद निकहत जरीन ने भी जवाब देते हुए कहा मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती जब कोई आरोप लगायेगा कि यह मेरी गलती थी. यह मेरी गलती नहीं थी और मेरा नाम इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए. जरीन ने कहा, उन्होंने जैसा बर्ताव किया, उससे मैं आहत हूं. उन्होंने रिंग के अंदर भी कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन ठीक है.

जरीन ने आगे कहा मैं जूनियर हूं, मुकाबला खत्म होने के बाद अगर वह गले लग जाती तो यह अच्छा होता. लेकिन मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती.