Elorda Cup 2024: एलोर्डा कप के 52 KG विमेंस बॉक्सिंग कॉम्पिटिशन में निकहत ज़रीन ने जीती गोल्ड मेडल
Nikhat Zareen

Nikhat Zareen Wins Gold Medal: 18 मई(शनिवार) को निखत ज़रीन ने एलोर्डा कप 2024 में मुक्केबाजी स्पर्धा में महिलाओं के 52 किग्रा में स्वर्ण पदक जीती है. भारतीय मुक्केबाज ने 52 किग्रा वर्ग में खिताब जीतने के लिए कजाकिस्तान की ज़ज़ीरा उराकबायेवा को सर्वसम्मत निर्णय से 5-0 से हराया. इससे पहले, चार भारतीय मुक्केबाजों याइफाबा सिंह सोइभम, अभिषेक यादव, विशाल और गौरव चौहान ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते थे.

निकहत ज़रीन ने जीती गोल्ड मेडल