अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और बेटी गियाना समेत 9 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की हादसे में मौत ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट (Kobe Bryant ) समेत 9 लोगों की कैलीफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर कोबी ब्रायंट साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना मारिया भी सवार थी. खबरों के मुताबिक जब कोबी ब्रायंट हेलिकॉप्टर में सवार होकर जा रहे थे. उस वक्त उनके हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया. जिससे हेलिकॉप्टर जमीन पर आ गिरा. वहीं इस हादसे से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है. कोबी ब्रायंट प्रसिद्ध नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ( National Basketball Association ) में 20 साल खेले. इस दौरान कोबी ब्रायंट ने पांच बार चैंपियनशिप अपने नाम की.

बता दें कि लॉस एंजिलिस टाइम्स’ के अनुसार हादसा कैलाबासास के पास पहाड़ियों में हुआ. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 9 लोग मारे गए. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अभिनेता विन डीजल, ड्वेन जॉनसन (रॉक), गायक जस्टिन बीबर के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने ब्रायंट के निधन पर शोक जताया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जताया दुख

कोबी ब्रायंट का हादसे में निधन

कोबी ब्रायंट ने नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) से अप्रैल 2016 में एनबीए से संन्यास ले लिया था. ब्रायंट की उपलब्धियों में 2008 एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और दो बार एनबीए फाइनल एमवीपी शुमार है. इसके साथ ही कोबी ब्रायंट दो बार NBA स्कोरिंग चैंपियन और दो बार ओलंपिक चैंपियन बनकर अपने हुनर का लोहा मनाया था. कोबी ब्रायंट को बास्केटबॉल पर आधारित एनिमेटेउ फिल्म के लिए साल 2018 में ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.