MCA Annual Awards: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अवार्ड शो में इन खिलाड़ियों का रहा बर्चस्व, अवार्डो की लगाई झड़ी
सरफराज खान ने सोशल मीडिय पर इन सभी ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर जिसमे वे अपने पिता और छोटे भाई मुशीर खान के साथ दिख रहे है. इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जिसमे 15 ट्रॉफी दिख रही हैं. उनके भाई मुशीर ने भी इस सीजन से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी सोशल मीडिया पर पुरस्कार की फाेटो शेयर की है. इसमें वे 9 ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं. शॉ भी लगातार टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में लगे हुए हैं.
35 वर्षीय सरफराज खान ने कुछ समय पहले ही वापसी की थी जिसके बाद उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन शतक जड़ा. पिछले दो सीजन में उन्होंने 2019-2020 और 2021-22 में नौ हजार से अधिक रन बनाकर खलबली मचा दी है. उनका फर्स्ट क्लास औसत 70 से भी अधिक है. उनके इस नियमित प्रदर्शन का इनाम मिला है. शुक्रवार की रात आयोजित सालाना पुरस्कार समारोह में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 8 अवार्ड दिए गए है. उनसे भी ज्यादा अवार्ड युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को 9 पुरस्कार मिले. सरफराज अपने भाई के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक पुरस्कार लेकर घर गए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज धवन कुलकर्णी के अलावा पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को भी सम्मानित किया गया. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हॉकी विश्व कप में चौथी बार चैम्पियन बनने का भरोसा
सरफराज खान ने सोशल मीडिय पर इन सभी ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर जिसमे वे अपने पिता और छोटे भाई मुशीर खान के साथ दिख रहे है. इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जिसमे 15 ट्रॉफी दिख रही हैं. उनके भाई मुशीर ने भी इस सीजन से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी सोशल मीडिया पर पुरस्कार की फाेटो शेयर की है. इसमें वे 9 ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं. शॉ भी लगातार टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में लगे हुए हैं.
सूर्यकुमार यादव भी अपने घरेलू टीम मुंबई की ओर से खेलते हैं. जहां सरफराज को अच्छे प्रदर्शन के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहे हैं. इस सीजन में सरफराज 6 पारियों में 101 से अधिक की औसत से 403 रन बनाये है. इसमें 2 शतक के अलावा एक अर्धशतक भी शामिल है. जिसमे उन्होंने सर्वाधिक 162 रन बनाये थे. इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक बनाये थे.