मैरी कॉम ने प्रेसीडेंट्स कप बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल, ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को हराया
मैरी कॉम (Photo Credits: @MangteC/Twitter)

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) ने इंडोनेशिया (Indonesia) में जारी 23वीं प्रेसीडेंट्स कप मुक्केबाजी (President's Cup Boxing) टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया. मैरी कॉम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एप्रिल फ्रैंक्स (April Franks) को करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. मई में इंडिया ओपन (India Open) में स्वर्ण पदक जीतने वाली मैरी कॉम ने टूर्नामेंट के 51 किलोग्राम भार वर्ग में एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी. मैरी कॉम ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद ट्विटर पर लिखा, "प्रेसिडेंट कप इंडोनेशिया में यह गोल्ड मेडल मेरे लिए और देश के लिए है. जीतने का मतलब है कि आपने औरों से अधिक मेहनत की है. मैं कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को धन्यवाद देती हूं."

इस बीच, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गोल्ड मेडल जीतने पर मैरी कॉम को ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "डियर मैरी कॉम, आप भारत की गौरव हैं. प्रेसिडेंट कप इंडोनेशिया में भारत के लिए गोल्ड मेडल जितने के लिए बधाई." मैरी कॉम के अलावा नीरज स्वामी ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह भी पढ़ें- कोलगेट के 'कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन' से जुड़ीं मैरी कॉम

मैरी कॉम का ट्वीट-

नीरज ने 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में फिलिपिंस के एस मकादो जूनियर को 4-1 से मात दी. नीरज के करियर का यह पहला मेडल है. इसके अलावा अनंत प्रहलाद भी गोल्ड मेडल पर कब्जा करने में सफल रहे. अनंत ने 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में अफगानिस्तान के एस रहमानी को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

आईएएनएस इनपुट