भारतीय स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने रचा इतिहास, यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर खिताब पर जमाया कब्ज़ा

भारतीय स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया है.

भारतीय स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने रचा इतिहास, यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर खिताब पर जमाया कब्ज़ा
एमसी मैरीकॉम (Photo Credit: Getty Images)

भारतीय स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (Mary Kom) ने शनिवार को विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया है. इस तरह 35 वर्षीय मैरी कॉम छह पीले तमगे जीतने वाली दुनिया की पहली मुक्केबाज बन गईं हैं.

इससे पहले भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने शुक्रवार को वुमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की किम ह्यंग मी को 5-0 से हराया था. मैरी कॉम का यह छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब है, तो वहीं विश्व चैम्पियनशिप में कुल आठवां पदक अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें- आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: भारत के 8 मुक्केबाजों को मिला बाई

पहले राउंड में मैरी कॉम ने मुक्कों की बरसात कर दी. दूसरे राउंड में विदेशी मुक्केबाज भारी नजर आईं. तीसरे और आखिरी राउंड में दोनों ही खिलाड़ी बराबर नजर आए, लेकिन मैरी कॉम ने अपने जबरदस्त मुक्कों के दम से आखिरकार मुकाबला अपने नाम कर ही लिया.


संबंधित खबरें

Sania Mirza: कपिल शर्मा शो में सानिया मिर्जा ने मार्टिना हिंगिस के साथ रिकॉर्ड तोड़ जीत के सिलसिले को किया याद

Wrestlers Protest: कुश्ती विवाद में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान, कहा- मामला राजनीति से प्रेरित लगता है

Olympic medalist Mary Kom: संन्यास नहीं लेना चाहती ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम, जल्द करेंगी वापसी

पीएम मोदी ने एथलीट्स को सराहा, बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा- हमारे सभी मेडलिस्ट का सम्मान हुआ

\