Ranji Trophy 2022-23: पाटीदार के शतक से मध्य प्रदेश ने विदर्भ के खिलाफ की वापसी

इंदौर, तीन जनवरी रजत पाटीदार के 121 रन से गत चैंपियन मध्य प्रदेश ने मंगलवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के पहले दिन विदर्भ के खिलाफ वापसी करते हुए छह विकेट पर 234 रन बनाए.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे मध्य प्रदेश ने दोनों सलामी बल्लेबाजों और शुभम शर्मा के विकेट शुरुआती 10 ओवर में गंवा दिए थे. यश दुबे (02) को यश ठाकुर ने पगबाधा किया जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (07) भी ललित यादव की गेंद पर पगबाधा हुए. यह भी पढ़ें: जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक समेत झटके आठ विकेट, दिल्ली 133 पर ढेर

शुभम शर्मा भी चार गेंद में एक रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए. पिछले सत्र में मध्य प्रदेश की खिताबी जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले पाटीदार ने इसके बाद पारी को संभाला.

पाटीदार ने कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (34) के साथ 202 गेंद में 74 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर विराम लगाया.

पाटीदार ने इसके बार सारांश जैन (नाबाद 45) के साथ शतकीय साझेदारी करके मध्य प्रदेश को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.

ललित (37 रन पर दो विकेट) ने हालांकि पारी के 89वें ओवर में पाटीदार को पगबाधा करके विदर्भ को बड़ी सफलता दिलाई। पाटीदार ने 236 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके मारे.

वलसाड में पंजाब ने नेहल वढेरा की 234 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के से नाबाद 120 रन की पारी से गुजरात के खिलाफ सात विकेट पर 276 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 43 जबकि अनमोल मल्होत्रा ने 41 रन का योगदान दिया.

गुजरात की तरफ से चिंतन गजा ने 59 रन पर तीन विकेट चटकाए. सूरत में रेलवे ने मोहम्मद सैफ की नाबाद 161 रन की पारी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ आठ विकेट पर 322 रन बना लिए हैं. मोहम्मद सैफ ने अब तक 216 गेंद का सामना करते हुए 23 चौके जड़े हैं.

जम्मू-कश्मीर की ओर से आबिद मुश्ताक ने 76 रन पर तीन विकेट हासिल किए.

अगरतला में ग्रुप डी के एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने मनन वोहरा (नाबाद 124) और कुणाल महाजन (नाबाद 103) के नाबाद शतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 175 रन की अटूट साझेदारी से त्रिपुरा के खिलाफ दो विकेट पर 313 रन बनाए। मनन ने 215 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके जड़े हैं जबकि महाजन की 142 गेंद की पारी में 14 चौके और एक छक्का शामिल है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)