Liam Livingston withdraws from BBL: अंतरराष्ट्रीय सीरीज में व्यस्तता के कारण लियाम लिविंगस्टन ने बीबीएल से नाम लिया वापस

लिविंगस्टन ने पूरे बीबीएल सत्र से नाम वापस ले लिया है, जिससे अब लीग में कोई प्लैटिनम खिलाड़ी नहीं बचा है, क्योंकि डेविड विली ने भी टूर्नामेंट से पहले ही नाम वापस ले लिया था

लियाम लिविंगस्टोन (Photo Credits: Twitter/IPL)

बिग बैश लीग (बीबीएल) के नए संस्करण को शुरू होने में दो सप्ताह का समय रह गया है और उस समय टूर्नामेंट के ओवरसीज ड्राफ्ट में नंबर एक खिलाड़ी इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है, क्योंकि उनका अंतर्राष्ट्रीय कार्य प्रबंधन अधिक बढ़ गया है. यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने कप्तानी से दिया इस्तीफा, देखें Tweet

अगस्त में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सबसे पहले खिलाड़ी के तौर पर लिविंगस्टन को खरीदा था. इससे पहले लिविंगस्टन के बीबीएल के पहले हाफ में शुरूआती आठ मैचों में खेलने की उम्मीद थी और उसके बाद वह जनवरी में एसए20 लीग में खेलते. इसके बाद वह दिसंबर में इंग्लैंड के पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिए टीम में चुने गए. रेनेगेड्स ने इसके बाद आंद्रे रसेल को चार मैच के करार के साथ टीम में शामिल किया, इस उम्मीद में कि पाकिस्तान दौरे के बाद और एसए20 से पहले वह कुछ मैचों में बीबीएल में शामिल हो सकते हैं.

लेकिन लिविंगस्टन ने पूरे बीबीएल सत्र से नाम वापस ले लिया है, जिससे अब लीग में कोई प्लैटिनम खिलाड़ी नहीं बचा है, क्योंकि डेविड विली ने भी टूर्नामेंट से पहले ही नाम वापस ले लिया था.

रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रॉसनगार्टन ने कहा, "हम बेहद ही निराश है कि इस बार हमारी टीम के साथ लियाम नहीं होंगे, लेकिन हम उनके फैसले को समझते हैं. लियाम एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और इसी वजह से हमने ड्राफ्ट में उन्हें सबसे पहले चुना था लेकिन उनका अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम बदल गया और हम उनको टेस्ट डेब्यू के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

"हम जानते हैं कि लियाम हमारे प्रमुख कोच डेविड सेकर के साथ काम करते रहेंगे और हमारे क्लब के लिए खेलेंगे। उम्मीद है कि वह आने वाले सीजनों में हमारे लिए खेलते दिखेंगे.

"हम लियाम के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और इससे पहले रेनेगेड्स के लिए एक बेहतर प्लान बनाने का मौका मिला है.

हमने चार मैच के लिए आंद्रे रसेल को लिया है और हम जानते हैं कि उनमें क्या काबिलियत है." यह खबर तब आई है जब पर्थ स्कॉचर्स के ओवरसीज साइनिंग लॉरी एवंस इस साल हंड्रेड में एंटी डोपिंग टेस्ट के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ लेने के पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद क्लब ने उनके साथ करार समाप्त कर दिया था.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ग्लेन मैक्सवेल भी पैर में फ्ऱैक्चर होने के कारण इस साल बीबीएल में नहीं खेलेंगे.

Share Now

\