Lewis Hamilton ने मर्सिडीज को जिताया रिकॉर्ड लगातार सातवां टीम खिताब

लुइस हेमिल्टन ने रविवार को यहां इमोला सर्किट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीत लिया. इस जीत के साथ हेमिल्टन ने अपनी टीम मर्सिडीज को रिकॉर्ड लगातार सातवां टीम खिताब भी जिता दिया है.

लुइस हेमिल्टन (Photo Credits: Twitter)

लुइस हेमिल्टन ने रविवार को यहां इमोला सर्किट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीत लिया. इस जीत के साथ हेमिल्टन ने अपनी टीम मर्सिडीज को रिकॉर्ड लगातार सातवां टीम खिताब भी जिता दिया है. मर्सिडीज की टीम लगातार सात टीम खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. उसने इसके साथ ही फरारी के लगातार छह टीम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

फरारी ने 1999 से 2004 तक दिग्गज माइकल शूमाकर के साथ लगातार छह टीम खिताब जीते थे. हेमिल्टन के मर्सिडीज टीम साथी वाल्टेरी बोटास दूसरे और रेनॉ के डेनियल रिकियाडरे ने तीसरा स्थान हासिल किया.

हेमिल्टन ने पिछले सप्ताहांत ही पुर्तगाल ग्रां प्री पर कब्जा कर अपनी 92वीं रेस जीती थी और शूमाकर के सबसे ज्यादा रेस जीतने के रिकार्ड को तोड़ा था.

Share Now

\