खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- टेटे में हम एक दिन जरूर ओलम्पिक पदक जीतेंगे

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को टेबल टेनिस में भारत के प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि एक दिन भारत इस खेल में ओलम्पिक पदक जरूर जीतेगा. रिजिजू ने यह बात अल्टिमेट टेबल टेनिस लीग के तीसरे सीजन के उद्घाटन मौके पर कही. भारत ने हाल ही में टेबल टेनिस में अच्छी सफलता हासिल की है. राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में हालिया प्रदर्शन इस बात का गवाह है.

किरण रिजिजू (Photo Credits: PTI)

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने गुरुवार को टेबल टेनिस में भारत के प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि एक दिन भारत इस खेल में ओलम्पिक पदक जरूर जीतेगा. रिजिजू ने यह बात अल्टिमेट टेबल टेनिस लीग (Ultimate Table Tennis League) के तीसरे सीजन के उद्घाटन मौके पर कही. भारत ने हाल ही में टेबल टेनिस में अच्छी सफलता हासिल की है. राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में हालिया प्रदर्शन इस बात का गवाह है.

रिजिजू ने कहा, "हालिया समय में, हमने देखा है कि टेबल टेनिस तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीत रहे हैं. भारत में इस खेल को लेकर अपार संभावनाएं हैं. मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम टेबल टेनिस में जरूर ओलम्पिक पदक जीतेंगे." यूटेटे का आयोजन भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की सहायता से कराया जा रहा है. इस लीग के लिए रिजिजू ने टीटीएफआई और यूटेटे की सराहना की.

यह भी पढ़ें- धोनी की पहचान देश की पहचान है, बीसीसीआई को साथ रहना चाहिए: किरण रिजिजू

मंत्री ने कहा, "मैं यूटेटे को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस खेल को भारत में काफी आगे पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. इस तरह की लीग खेलों को मशहूर करने के लिए काफी जरूरी हैं. मैं यह बात सुनिश्चित करूंगा कि हमारे मंत्रालय में हर कोई इस खेल का समर्थन करे और देश में टेबल टेनिस को बढ़ावा मिले."

Share Now

\