![वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली जूनियर महिला पहलवान काजल का सोनीपत में जोरदार स्वागत वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली जूनियर महिला पहलवान काजल का सोनीपत में जोरदार स्वागत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/09/100-48-380x214.jpg)
सोनीपत: सोनीपत की पहलवान काजल ने जॉर्डन में आयोजित अंडर-17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में 69 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
काजल की इस सफलता ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया, और उनके गांव लाठ में उनका जोरदार स्वागत हुआ. काजल के पिता एक टैक्सी चालक हैं, जबकि उनके चाचा ने पहलवानी में उसके प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
जॉर्डन में आयोजित चैंपियनशिप में, काजल ने यूक्रेन की पहलवान को 9-2 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल जीता.
काजल ने कहा, "मैंने जॉर्डन में अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है और इसका श्रेय मेरे चाचा को जाता है. इस बार मैंने 69 किलोग्राम में गोल्ड जीता है, जबकि पिछली बार मैं 73 किलोग्राम में चूक गई थी. अब आगामी ओलंपिक में गोल्ड लाने के लिए मुझे फिर से मेहनत करनी होगी."
काजल के चाचा कृष्ण ने बताया, "मेरी बेटी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर हमारा मान बढ़ाया है. वह हमें देखकर पहलवानी की ओर आकर्षित हुई थी और अब उसके गोल्ड जीतने के बाद पूरा गांव उसका स्वागत कर रहा है. हमें उम्मीद है कि काजल आगामी ओलंपिक में भी मेडल लाएगी."
कृष्ण ने आगे बताया, "काजल की सफलता के पीछे हमारी पूरे परिवार की मेहनत है. हमने दिन-रात मेहनत की है, ताकि काजल की पहलवानी में मदद कर सकें। हम अब 2028 के ओलंपिक की तैयारी में जुटे हैं."
काजल के पूर्व कोच कुलदीप मलिक ने कहा, "काजल जैसी युवा पहलवान देश के लिए मेडल जीतकर आ रही है ये कुश्ती के लिए अच्छा है,और आगामी प्रतियोगिता और ओलंपिक को लेकर काजल को अब और भी तैयार करना है,आज गांव में काजल का स्वागत समारोह रखा गया है.”
बता दें, भारत की जूनियर महिला पहलवान काजल जॉर्डन में आयोजित हुई अंडर 17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत पहुंची हैं. स्वदेश पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ है.