ISSF World Cup 2019: अभिषेक वर्मा ने बढ़ाया भारत का सम्मान, शूटिंग में जीता गोल्ड, सौरभ चौधरी को मिला ब्रॉन्ज
रियो डी जेनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर की एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
ISSF World Cup 2019: रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) में चल रहे आईएसएसएफ (ISSF) शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने 10 मीटर की एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. अभिषेक ने फाइनल राउंड में कुल 244.2 अंक हासिल किए. अभिषेक वर्मा के अलावा सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक के उपर अपना कब्जा जमाया. सौरभ ने कुल 221.9 अंक हासिल किए थे.
इनके अलावा 38 वर्षीय भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने रजत पदक हासिल किया. संजीव ने 462 अंक हासिल किए. संजीव राजपूत स्वर्ण पदक के लिए मात्र 0.2 अंक से चूके.
संजीव राजपूत को क्रोएशिया के पीटर गोरसा ने मात देते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. वहीं कास्य पदक चीन के चैंगहांग झांग के नाम रहा.
Tags
संबंधित खबरें
IPS Transfer: यूपी में तीन आईपीएस का तबादला, हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को वेटिंग में भेजा
Asian Games 2023: 'हमें हर तरह का समर्थन मिल रहा, अगली बार 200 से अधिक मेडल जीतने की कोशिश', भारत के 100 पदक के आंकड़े पर बोले तीरंदाज अभिषेक वर्मा- Video
ISSF World Cup: राइफल निशानेबाज निश्चल ने रजत पदक जीता, टूर्नामेंट के अंतिम दिन दूसरा पदक
ISSF World Championships: खेल मंत्री ने पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए राइफल निशानेबाज मेहुली घोष को सराहा
\